यात्रियों के लिए बड़ी राहत, छठ और दूसरे त्योहारों पर 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन

यात्रियों के लिए बड़ी राहत, छठ और दूसरे त्योहारों पर 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन

नई दिल्ली। छठ और दूसरे त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। भारतीय रेलवे ने 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 4,500 से 7,296 की गई है। बता दें कि त्योहार पर घर आने-जाने में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। 

Capture

इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे ने 1 नवंबर को 4 विशेष ट्रेनों और 2 नवंबर को 3 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इसके अतिरिक्त 2 नवंबर को 38 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। रेलवे ने यात्रियों के लिए आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं और यात्रियों के सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

रेलवे की ओर से इस वर्ष 7,296 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। ये स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दो महीनों के लिए चलाई जा रही है। सिर्फ एक दिन 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाई थी। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है। 

1

इसी कड़ी में बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हडपसर के लिए आठ नवंबर 2024 को एवं 08296 नंबर के साथ हडपसर से बिलासपुर के लिए नौ नवंबर 2024 को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर,चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-3 एवं दो एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी।

ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड, मची अफरातफरी...जानें कितनी रही तीव्रता

ताजा समाचार

मुरादाबाद : परिजनों संग SSP से मिले शहर विधायक रितेश गुप्ता, लगाई युवती की बरामदगी की गुहार
Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव 
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना
कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
दल बदलने वालों को नहीं शिक्षित उम्मीदवारों को चुनेंगे मतदाता: शिवसेना(यूबीटी) के उम्मीदवार सरदेसाई