Bareilly: दिल्ली फ्लाइट क्यों नहीं हुई शुरू? उम्मीदों पर फिरा पानी...यात्रियों ने झेली दिक्कतें
मार्च से बंद है दिल्ली की फ्लाइट, इंडिगो को फ्लाइट शुरू करने को नहीं मिले स्लॉट
बरेली, अमृत विचार: दिवाली पर दिल्ली समेत अन्य शहरों में बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वालों को अपने घर आने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ीं। दिल्ली-बरेली की फ्लाइट बंद होने की वजह से लोगों को ट्रेन, बस या अपने निजी वाहन से परेशान होकर आना पड़ा।
पहले एलाइंस एयर की फ्लाइट में रोजाना दिल्ली-बरेली 120 से ज्यादा यात्रियों का आना-जाना रहता था। मार्च से फ्लाइट बंद करने के बाद से इसका संचालन दोबारा शुरू नहीं हो सका। इसके बाद इंडिगो ने बरेली-दिल्ली फ्लाइट संचालन की रूपरेखा भी बनाई, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट नहीं मिल रहा है।
दिवाली से पहले तक व्यापारियों, डॉक्टरों, वकीलों समेत समेत अन्य वर्ग के लोगों को उम्मीद थी कि बरेली-दिल्ली फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इंडिगो टीम भी प्रयास में जुटी थी लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने नई फ्लाइट के लिए ब्लॉक आवंटित नहीं किया। इसी वजह से स्लॉट नहीं मिले।
बरेली एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली फ्लाइट का संचालन शुरू कराने के लिए प्रयासरत हैं। स्लॉट मिलते ही फ्लाइट शुरू होगी। वहीं बेंगलुरू और मुंबई फ्लाइट के नियमित संचालन से रोजाना तीन सौ से ज्यादा यात्रियों को सहूलियत मिल रही है।
इस बार दिवाली पर दोनों फ्लाइट हाउसफुल रही हैं। टिकट भी काफी महंगे तक बिके हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में भी मुंबई और बेंगलुरू के टिकट नौ हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक बुक हुए हैं। दोनों शहरों से बरेली आने और बरेली से दोनों शहरों को जाने के लिए लोगों ने दिवाली पर काफी खर्चा किया है।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने दीं 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम टेबल