आवारा सांड के हमले में अमेठी में एक व्यक्ति की मौत, खेत से लौट रहे थे घर

आवारा सांड के हमले में अमेठी में एक व्यक्ति की मौत, खेत से लौट रहे थे घर

अमेठी। अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र के एक गांव के पास आवारा सांड के हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूरे बाबू मऊ के निवासी राम मनोहर बृहस्पतिवार देर शाम खेत से घर जा रहे थे उसी समय सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सांड के हमले में मनोहर को गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल, गौरीगंज लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मऊ निवासी रीता ने दावा किया कि सांड कई लोगों पर हमला कर चुका है।

उन्होंने दावा किया कि 31 अक्टूबर को सांड ने उनके बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सांड के हमले की निरंतर घटनाओं के बावजूद उसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़ें- अमेठी में प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर 30 किलोमीटर पक्की सड़क का कराया निर्माण, 45 लाख रुपये की बचत

ताजा समाचार

कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
मुरादाबाद : महानगर की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बने लोगों के लिए खतरा, छुट्टा गोवंश भी समस्या
Weather News: प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा Kanpur: गलन में ठिुठर रहे लोग, दिन में भी वाहन सवार लाइट जलाकर निकल रहे
Unnao में BSA ने रोका 90 शिक्षकों का वेतन: लिमिट खर्च न करने पर हुई कार्रवाई, तीन दिन में मांगा गया जवाब
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1799 करोड़ रुपये की कमाई की