बदायूं: दीपावली पर मिला उपहार, खोया मोबाइल पर चेहरे पर छाई बहार

जिले के 80 लोगों का मिले उनके खोए व चोरी हुए फोन और टेबलेट

बदायूं: दीपावली पर मिला उपहार, खोया मोबाइल पर चेहरे पर छाई बहार

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस ने कई लोगों को दीपावली का तोहफा दिया है। तकरीबन 10 महीने से लेकर अब तक खोये हुए 80 लोगों के मोबाइल फोन बुधवार को वापस कराए हैं। मोबाइल फोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। लोगों ने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया कि वह तो इस मोबाइल की उम्मीद खो चुके थे लेकिन मोबाइल पाकर बहुत खुशी है।

अपना मोबाइल और टेबलेट खोने के बाद कई लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया था। अपना मोबाइल बरामद कराने की मांग की थी। एसओजी और सर्विलांस टीम ने मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया। खोये व चोरी हुए 80 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मोबाइल के मालिकों को फोन देने के लिए बुधवार को एसएसपी कार्यालय बुलाया गया। जहां एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बारी-बारी से सभी को उनका मोबाइल लौटाया। मोबाइल व टेबलेट बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, एसओजी प्रभारी गौरव विश्नोई, उपनिरीक्षक धर्वेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबिल संजय सिंह, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, विपिन कुमार, आजाद आदि रहे। 

788

पेंशनर्स के घर जाकर दी बधाई
एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर दीपावली की खुशियां साझा कीं। वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पेंशनर्स के घर पहुंचे। पेंशनर्स और उनके परिजनों को बधाई दी। कहा कि दिवाली रोशनी और रंगों का त्यौहार है। इस पर्व पर न सिर्फ रंगों से रंगोली बनाई जाती है बल्कि दीये की मदद से पूरे घर को रोशन भी किया जाता है। ऐसे में इस खास पर्व पर अपनों को बधाई संदेश देना कैसे भुलाया जा सकता है। जिसके बाद एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी संजीव कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों के पास जाकर मिठाई खिलाई।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पालिका अध्यक्ष ने 567 कर्मचारियों को किया 26.54 लाख रुपये का भुगतान

ताजा समाचार

Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी