दीपोत्सव के लिए 55 घाटों पर सजे दीयों में तेल डालने का काम शुरू, शाम को होगें प्रज्वलित

दीपोत्सव के लिए 55 घाटों पर सजे दीयों में तेल डालने का काम शुरू, शाम को होगें प्रज्वलित

अयोध्या, अमृत विचार : दिव्य दीपोत्सव को लेकर रामनगरी के 55 घाटों पर बिछाए गए 28 लाख दीयों में बुधवार दोपहर सरसों तेल डालने का काम शुरू कर दिया गया है। 30 हजार स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न घाटों पर घाट प्रभारियों के नेतृत्व में दीयों में तेल डाला जा रहा है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य में घाटों पर स्वयं सेवक अनुशासन की डोर में बंधे होकर तेल डालने का काम कर रहे हैं।

तेल डालने की यह प्रक्रिया करीब तीन घंटे से अधिक चलेगी। इसके बाद निर्धारित समय पर देर शाम एक साथ दिए प्रज्वलित किए जायेगे। नोडल अधिकारी प्रो.एसएस मिश्र ने बताया कि दीयों में तेल डालने का काम शाम पांच बजे तक पूरा कर लिया जायेगा। विश्व कीर्तिमान के लिए 25 लाख दीपक 30 हजार स्वयंसेवकों द्वारा एक साथ प्रज्वलित किए जायेंगे। वहीं घाटों पर अदभुत नजारा दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO

ताजा समाचार