Barabanki News : टूटे पिछले रिकॉर्ड, धनतेरस पर 180 करोड़ का कारोबार

Barabanki News : टूटे पिछले रिकॉर्ड, धनतेरस पर 180 करोड़ का कारोबार

बाराबंकी, अमृत विचार : ऑनलाइन खरीदारी के बावजूद बाजार में जमकर धन बरसा। बीते एक हफ्ते से जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की बाजारों में जुट रही भीड़ ने मंगलवार को धनतेरस के दिन कारोबार के पिछले रिकाॅर्ड तोड़ दिये। बाजारों में देर रात तक ग्राहकों की खरीदारी जारी रही। शहर की मेन मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक इतनी भीड़ जुटी कि लोग सामान लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

बर्तन का कारोबार

बर्तन, कपड़ा और सराफा की दुकानों पर तो भीड़ रही ही, साथ ही मिट्टी के दीपक, गणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियां, चूरा, लैया, लावा, गट्टा और खिलौना की जमकर खरीददारी हुई। इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम के साथ कार, मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जमकर बिकीं। कारोबारियों की मानें तो धनतेरस पर रात 12 बजे तक करीब 180 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। रियल स्टेट का कारोबार भी करीब आठ करोड़ का हुआ। धनतेरस पर रजिस्ट्री कराने वालों की भी भीड़ रही।

65 करोड़ के बिके आभूषण

धरतेरस पर सराफा बाजार भी जमकर उछला। महिलाओं ने गले के हार से लेकर नाक की कील तक खरीदी। तो किसी ने चांदी का सिक्का और चांदी के लक्ष्मी व गणेश लिये। बाजार में हीरे की भी दमक देखने को मिली। एक ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक बिस्किट, प्लेटिनम, एंटीक और साउथ इंडियन ज्वैलरी की भी मांग रही। सराफा व्यवसाईयों के मुताबिक जिले में सराफा व्यवसाय करीब 65 करोड़ रुपये के आस पास रहा।

गाड़ी का कारोबार

55 करोड़ की बिकी गाड़ियां

धनतेरस पर चार पहिया वाहनों के साथ बाइक और स्कूटी लेने वालों का भी क्रेज दिखा। शहर के तमाम कार व बाइक शोरूमों में खीरददारों की लाइन लगी रही। सभी को धनतेरस की शुभ साइत पर गाड़ी जो घर ले जानी थी। जिले में करीब 70 ट्रैक्टर भी बिके। मंगलवार को करीब 55 करोड़ के वाहन बिक गए।

बिक गये आठ करोड़ के बर्तन

धनतेरस के दिन शहर से लेकर गांव तक की बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखी। कांसा, पीतल और स्टील के बर्तनों की जमकर खरीददारी हुई। नाॅन स्टिक, इंडक्सन चूल्हा, स्टील, फूल के बर्तन और कुकर खूब बिके। बर्तन कारोबारियों के अनुसार इस बार करीब आठ करोड़ के बर्तनों की बिक्री हुई है।

जमकर बिकीं वाशिंग मशीन, फ्रिज और एलईडी

धनतेरस पर लोगों ने अपनी जरूरतों के अनुसार वाशिंग मशीन, गीजर, ओवन, एलईडी और दूसरे सामान खरीदे। कंपनी की ओर से ऑफर और फाइनेंस सुविधाओं का भी खरीदारों को जमकर फायदा मिला। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों पर झालरों की बंपर बिक्री हुई। कारोबारियों के मुताबिक इस साल धनतेरस तक इलेक्ट्रिकल्स व इलेक्ट्राॅनिक्स का करीब 25 करोड़ का कारोबार हुआ है।

कपड़े व मोबाइल की दुकानों पर लाइन

कपड़ाें की दुकानों, शोरूम से लेकर शापिंग माॅल तक कपड़ों की खूब खरीदारी हुई। रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करीब दस करोड़ के आसपास रहा। इसके अलावा मोबाइल फोन की दुकानों पर भी लोगों की खूब भीड़ रही। नये फीचर वाले मोबाइल फोन के लिए ग्राहक पहुुंचे और अपनी मनपसंद के फोन खरीदे। इस दौरान करीब 20 लाख के मोबाइल फोन भी बिके।

दीपक, लक्ष्मी-गणेश लेने के लिये लगी भीड़

बाजार में मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी-गणेश, लइया, चूरा के अलावा पूजा सामग्री, सजावटी सामान की खूब खरीदारी हुई। लोगों ने झाड़ू भी खरीदी। कारोबारियों के अनुसार करीब सात करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं इस बार गिफ्ट बाजार ही नहींं, बल्कि पैकिंग कारोबार भी बदला दिखा। मिठाई वाले हों या ड्राई फ्रूट्स या फिर तोहफे की दुकानें, सबका रुझान आकर्षक पैकिंग पर रहा। करीब दस करोड़ के कारोबार का अंदाजा लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेुं- Gautam Buddha Nagar News : बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत

ताजा समाचार

दिवाली पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां
कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं, अर्बन नक्सलियों को बेनकाब करें : प्रधानमंत्री मोदी
Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन
सीतापुर: लखीमपुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार...खीरी का शातिर फरार
प्रयागराज: जूना अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा 3 नवंबर को महाकुंभ के लिए करेगा नगर प्रवेश 
शहर में उड़ेंगी मोदी और योगी के नाम की पतंगे, उठेगा शोर वो काटा.. वो काटा.. का गूंज