बाराबंकी: सामुदायिक शौचालय में लटता ताला, ग्रामीण परेशान
कोठी/बाराबंकी, अमृत विचार। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सरकारी मशीनरी किस तरह पलीता लगा रही है, इसकी नजीर सिद्धौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेण्डवां में देखने को मिली। जहां पर लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। इसके लिए यहां लगभग तीन साल पहले सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था, पर घटिया निर्माण के चलते एक महीने में ही शौचालय पर ताला डाल दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों को इसकी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक इसका ताला नहीं खुल सका है।
ग्रामीणों के मुताबिक इसकी देखरेख कर रहे केयरटेकर को कभी भी यहां नहीं देखा गया है। यहां जो केयरटेकर इसकी देखरेख कर रहा था, बिना काम के उसका पैसा निकाला जा रहा है। जिससे शौचालय पर ताला लटक रहा है। उच्च अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत कराया गया है। वहीं इस संबंध में एडीओ पंचायत सिद्धौर उमेश पटेल ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। जांचकर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से पलटा ई रिक्शा, बालिका की मौत