Kanpur: निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारी पर रिपोर्ट, कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला

Kanpur: निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारी पर रिपोर्ट, कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

कानपुर, अमृत विचार। विधानसभा उप चुनाव में निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही बरतने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने शास्त्रीनगर के खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) रामानुज ने दर्ज एफआईआर में बताया कि सुंदर लाल रावत शस्त्रीनगर में खंड शिक्षाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर उन्हें 214-आर्यनगर विधानसभा में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके तहत उन्हें बूथ संख्या 65 से 127 तक कुल 63 बूथों का कार्य आवंटित किया गया था। 

आरोप है, कि आदेश के बाद भी खंड शिक्षाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी कोई कार्य सही ढंग से नहीं किया न ही कोई सूचना उपलब्ध कराई। यहां तक की उन्होंने अपने अधीनस्थ बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों का पर्यवेक्षण तक नहीं किया न ही बैठक भी बैठक में शामिल हुए। 

उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है। ऐसे में खंड शिक्षाधिकारी द्वारा अनुशासनहिनता और निर्वाचन कार्यों में बिना किसी ठोस कारण के लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष शुक्ला ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट की शिकायती पत्र पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फिर पुलिस पर लगे गंभीर आरोपी: पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर युवक बोला- दरोगा की वजह से मेरे पत्नी के बिगड़ रहे रिश्ते