बदायूं: ट्रांसफार्मर चोरी करने के लिए करा दिया फाल्ट, गांव की बत्ती गुल
By Monis Khan
On
बदायूं, अमृत विचार। उघैती थाना क्षेत्र में चोर भी सक्रिय हैं। चोरों ने रविवार रात गांव सराय बघौली के जंगल से ट्रांसफार्मर चोरी करने की कोशिश की।
चोरों ने पहले हाईटेंशन लाइन लाइन के तीन तारों पर कड़ियां डालकर फाल्ट किया गया। जिससे गांव की बिजली चली गई। ग्रामीणों को लगा कि कहीं फाल्ट हो गया होगा। सुबह तक बिजली आ जाएगी। ग्रामीण सुबह ट्रांसफार्मर देखने पहुंचे तो पता चला कि जानबूझकर फाल्ट कराया गया है। ट्रांसफार्मर चोरी करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। लाइनमैन और संविदाकर्मी गांव पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी गई है।