बदायूं :  खाद्य विभाग ने राइस ब्रान ऑयल व सरसों के तेल सहित नौ खाद्य वस्तुओं के लिए सैंपल

शहर सहित दातागंज और बिल्सी बाजार में दुकानों पर की छापेमारी

बदायूं :  खाद्य विभाग ने राइस ब्रान ऑयल व सरसों के तेल सहित नौ खाद्य वस्तुओं के लिए सैंपल


बदायूं, अमृत विचार।  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सरंक्षण विभाग के अधिकारियों ने शहर सहित कस्बा बिल्सी और दातागंज की बाजार में छापामारी अभियान चला कर राइस ब्रान व सरसों के तेल सहित लिए नौ खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए। सैंपल जांच को लैब भेजा गया।  


दीपावली त्योहार पर खाद्या वस्तुओं में मिलावट की रोकथाम को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सरंक्षण विभाग की ओर से जिले भर में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शहर की अनाज मंडी स्थित बीआर इंटरप्राइजेज के यहां से राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया। इसके अलावा नेहरू चौक स्थित अजय एंड ब्रदर्स से सरसों का तेल, सांई किराना से इंटरीफाइड वेजिटेबल फैट का सैंपल लिया। सहसवान में बदायूं बस स्टैंड स्थित बालाजी स्वीट्स से खोया, बरेली तिराहा दातागंज के रॉयल स्वीट्स से छेना मिठाई, शाही स्वीटस से सोनपपड़ी, बिल्सी में नीरज किराना स्टोर से किशमिश, नितिन किराना स्टोर से मल्टी सोर्स ऑयल और मुकेश स्वीट्स के यहां से बर्फी का सैंपल लिया। सभी वस्तुओं के लिए गए सैंपल को जांच के लिए  लखनऊ स्थित लैब में भेजा गया। छापामारी अभियान में अभिहित अधिकारी सीएल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, भगवत सिंह, सतेंद्र तोमर, राजेंद्र नाथ मिश्रा, सीमा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।