लखीमपुर खीरी: पलिया-भीरा मार्ग पर हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल 

घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी: पलिया-भीरा मार्ग पर हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पलिया-भीरा मार्ग पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भवानीपुर चौराहा के पास कार ने सामने से दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
लखीमपुर की तरफ से एक कार आ रही थी, जबकि भीरा की तरफ से अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों वाहन तेज रफ्तार थे। भवानीपुर गांव के चौराहे के पास कार और दोनों बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक का चालक मुकेश कुमार (32) निवासी भानपुर और दूसरी बाइक पर बैठे बनकट छावनी लखीमपुर निवासी पप्पू व सीतापुर जिले के थाना व कस्बा लहरपुर निवासी विनोद घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस 108 से तीनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घायल पप्पू व विनोद की हालत गंभीर होने पर दोनों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर हादसे की खबर पर परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे। जहां उसका शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल था। घर में दिवाली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने कार कब्जे में ली है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक