डूडा ने दिया लोगों को दिवाली गिफ्ट, अपने फ्लैट में दिवाली मनाएंगे लाइट हाउस के 100 आवंटी

रजिस्ट्री कराई गई, धनतेरस पर गृह प्रवेश कराएगा डूडा

डूडा ने दिया लोगों को दिवाली गिफ्ट, अपने फ्लैट में दिवाली मनाएंगे लाइट हाउस के 100 आवंटी

लखनऊ, अमृत विचार: लाइट हाउस प्रोजेक्ट के 100 आवंटी इस बार दिवाली अपने फ्लैट में मनाएंगे। डूडा ने उनके फ्लैटों की रजिस्ट्री कर दी है, धनतेरस पर गृह प्रवेश भी करा दिया जाएगा।

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने उतरटिया स्थित आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाइट हाउस प्रोजेक्ट से 1040 फ्लैट बनाए थे। ये फ्लैट काफी समय बाद तैयार हुए हैं। फ्लैटों की रजिस्ट्री और कब्जा देने की कवायद शुरू कर दी गई है। 100 आवंटियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। इन आवंटियों को विभाग 29 अक्टूबर को धनतेरस पर गृह प्रवेश करा देगा। जिला परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि सभी फ्लैट तैयार हैं, रजिस्ट्री होने लगी है। इनमें 100 फ्लैटों में विभाग धनतेरस पर गृह प्रवेश कराएगा।

यह भी पढ़ेः Diwali 2024: लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती रखीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, सोने-चांदी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड