केजरीवाल का दावा- ‘AAP’ सरकार ने 10 साल तक ईमानदारी से दिल्ली की सेवा की

केजरीवाल का दावा- ‘AAP’ सरकार ने 10 साल तक ईमानदारी से दिल्ली की सेवा की

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि ‘आप’ सरकार ने 10 साल तक दिल्ली के लोगों की ईमानदारी से सेवा की और बहुत से ऐसे काम किए, जो देश में किसी अन्य सरकार ने नहीं किए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देने की भी अपील की। 

उन्होंने दावा किया कि भाजपा अगर दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वह ‘आप’ सरकार की मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के लिए बस यात्रा की योजनाओं को बंद कर देगी। केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले पदयात्रा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि वह पानी के ‘‘बढ़े हुए’’ बिल माफ कर देंगे। 

केजरीवाल ने लोगों से ‘आप’ को वोट देने और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी (2025) में चुनाव होने हैं। मैं मार्च में इन (पानी के बढ़े हुए) बिल को माफ करवा दूंगा।’’ मुख्यमंत्री आतिशी, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत कई ‘आप’ के नेता चुनाव से पहले पदयात्रा अभियान के तहत दिल्ली में पदयात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।  

यह भी पढ़ें- Bahraich News : त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण