शाहजहांपुर: बिजली लाइन सही करते समय करंट से युवक की मौत

सिख फॉर्मर के झाले के पास खेतों में तार सही करने के लिए चढ़ा था खंभे पर

शाहजहांपुर: बिजली लाइन सही करते समय करंट से युवक की मौत

जलालाबाद, अमृत विचार। सिख फॉर्मर के झाले पर खंभे पर चढ़कर ढीले तारों को सही करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

खंडहर चौकी क्षेत्र के गांव चचुआपुर निवासी दलजिंदर सिंह के झाले के पास खेतों में लगे बिजली के खंभों पर ढीले तारों को सही करने के लिए रविवार सुबह करीब 10 बजे पास के ही गांव काजरबोझी निवासी 30 वर्षीय रोहित पुत्र कृष्ण कुमार को बुलाया गया था। वह बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करने लगा, तभी  अचानक 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर बिजली की सप्लाई चालू हो गई। युवक उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर  लगते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलालाबाद थाना को सूचित किया। थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रोहित प्राइवेट रूप से बिजली का काम करता था। उसके पिता कृष्ण कुमार मजदूरी करते हैं। आसपास के इलाके में लाइट की समस्या होने पर वह लोगों के घरों पर जाकर लाइन पर  चढ़कर बिजली सही कर दिया करता था। मृतक अविवाहित था। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: BTC की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस