ललितपुर: पेड़ पर फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव; पुलिस ने शुरू की जांच, कही ये बात...
On
ललितपुर, अमृत विचार। ललितपुर में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में रविवार को जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
ललितपुर जिले में सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभय नारायण राय ने बताया कि ग्रामीणों ने जखौरा थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक युवती के शव लटके हुए देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों की पहचान पंचौरा गांव के रहने वाले भाग्यचंद्र (20) और अर्चना (18) के रूप में की है। सीओ ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था और लड़के की शादी कुछ माह पहले हो चुकी थी।