लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत
लखीमपुर-भीरा मार्ग पर बिजुआ के पास हुआ हादसा
भानपुर, अमृत विचार। लखीमपुर-भीरा मार्ग पर बिजुआ के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा रविवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ। गांव इटकुटी निवासी भगौती प्रसाद लोहार (50) की दुकान बिजुआ में है। वह अपनी दुकान खोलने बाइक से बिजुआ जा रहे थे। बिजुआ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। हादसे में भगौती प्रसाद लोहार बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर सीएचसी पहुंचे परिजन शव देखकर बिलख पड़े। उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बिना लाइसेंस अवैध पटाखा बेच रहा एक युवक गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज