बहराइच: स्टॉक उपस्थिति में मिली खामियां तो सीज हुआ गोदाम, एसडीएम ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण
कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज में संचालित खाद की दुकान और गोदाम का रविवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। एक संचालक द्वारा खाद की उपलब्धता और अन्य मामले की जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा अन्य खामियां मिलने पर खाद गोदाम को एसडीएम ने सीज कर दिया है। जिलाधिकारी ने सहकारिता एवं निजी उर्वरक दुकानों की सप्ताह मे दो बार स्टॉक के जांच निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में रविवार को एसडीएम ने कैसरगंज के हुजूरपुर रोड स्थित अमर बीज भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विक्रय रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें कृषकों के दूरभाष नंबर और खतौनी का क्षेत्रफल दर्ज न होना शामिल है। साथ ही कृषकों की खतौनी की प्रतियाँ भी उपलब्ध नहीं थीं।
इसके अतिरिक्त, उर्वरकों की स्टॉक स्थिति में गंभीर विसंगतियाँ पाई। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से अमर बीज भण्डार के गोदाम को सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कि कार्रवाई से खाद्यों की भंडार के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वहीं किसानों ने उप जिलाधिकारी के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है।
यह भी पढ़ें:-Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में हुए शामिल