अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन

अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन

अमेठी, अमृत विचार। पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आज किसान संगठन सड़क पर उतर आया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व बड़ी संख्या में किसान अमेठी तहसील पहुंचे जहां एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है लेकिन शिकायत के बावजूद भी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला अमेठी तहसील का है। जहां शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष हरीश सिंह उर्फ चुन्नू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान तहसील पहुंचे और एसडीएम ऑफिस के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

किसानों का आरोप है कि पुलिस विभाग समाज विरोधी तत्वों के प्रभाव में आकर किसानों, मजदूरों, सहित आम जनमानस की समस्या का समाधान न करके दोनों पक्षों में संघर्ष की स्थितियां उत्पन्न करवा रहा है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी की गई लेकिन कहीं से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। 

किसान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को किसी मामले की जांच मिलती है वो पुलिसकर्मी मामले को निपटाने के बजाय और उलझा देते है। जिन पुलिसकर्मियों के ऊपर विवाद को समाप्त करने का दायित्व वो पुलिसकर्मी विवाद को और बढ़ा देते है। ऐसी स्थिति में दोनों पक्षों में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।कई बार इन पुलिसकर्मियों की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन कही कोई कार्यवाही नही हो रही है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने का किया प्रयास, भिड़े कांग्रेसी

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया