कासगंज : पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार
मौके से हजारों रुपए की नकदी और दो 52 ताश की गड्डी बरामद
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर नौ जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मौके से हजारों रुपए की नकदी के अलावा दो 52 ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की है। फिलहाल सभी जुआरियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले भर में जुआ, सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के सोरों गेट स्थित गली गद्दियान में छापा मारकर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 51 सौ रुपए की नकदी के अलावा दो 52 ताश की गड्डी बरामद की गई है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि सभी जुआरियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए धारा 13 जी एक्ट में पाबंद कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जुआ-सट्टा के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
ये जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
छापेमारी के दौरान जुआ खेलते जुआरी शाहरुख, अरशद, शकील, गुड्डू, जुनेद, नईम, सोहिब, इकरार, और फराज को पकड़ा गया है। ये सभी जुआरी शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस की छापा मार कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन स्वराज का धरना