Kanpur: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: सामान्य प्रेक्षक व सीडीओ ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, इतने कार्मिक प्रशिक्षण से रहे गैरहाजिर
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को दो पॉलियों में राजकीय पॉलीटेक्निक में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। 696 कार्मिकों में 42 गैरहाजिर रहे। सीडीओ दीक्षा जैन प्रभारी अधिकारी मतदान एवं प्रशिक्षण कार्मिक ने निर्देश दिए कि जो कार्मिक गैरहाजिर हैं, वह सोमवार को कारण स्पष्ट करें।
संतोषजनक कारण न होने पर उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 की सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रथम पाली में 6 पीठासीन अधिकारी, 14 प्रथम मतदान अधिकारी और दूसरी पाली में 11 पीठासीन अधिकारी, 11 प्रथम मतदान अधिकारी गैरहाजिर रहे।
जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह (सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं प्रशिक्षण) ने बताया कि बेसिक शिक्षा के 15, सीएसजेएमयू के 2, बड़ौदा ग्रामीण बैंक के 5, लोक निर्माण विभाग के 3 व सिंचाई विभाग के 3 कार्मिक गैरहाजिर रहे हैं। शनिवार को सामान्य प्रेक्षक रितेश कुमार अग्रवाल व प्रभारी अधिकारी मतदान एवं प्रशिक्षण कार्मिक ने राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंचकर कार्मिक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Kanpur से दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जाने वाली फ्लाइट का समय बदला, यहां जानें नई टाइमिंग