बलरामपुर: प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी करने वाले तीन कर्मी व चार लाभार्थी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पूर्व से बने व अर्द्धनिर्मित मकानों की जियो टैगिंग से सरकारी धन का कर रहे थे दुरुपयोग
बलरामपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में सेंधमारी करने वाली संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम के तीन कर्मियों व चार लाभार्थियों को नगर एवं उतरौला कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कर्मचारी अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैगिंग कर लाभार्थियों को अनुचित लाभ दिलाकर सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे थे।
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान गोरखपुर के थाना खाेराबार के ग्राम बड़गो निवासी कार्तिक मोदनवाल, थाना गौरा चौराहा के जैतापुर निवासी विजय कुमार यादव, बलरामपुर नगर के मोहल्ला गदुरहवा निवासी मोहम्मद वशीक, मोहम्मद समीर के तौर पर हुई है। उतरौला पुलिस ने कानपुर मार्ग लखनऊ निवासी अनिमेश तिवारी हाल पता सुभाषनगर उतरौला, आर्यनगर निवासी राहुल व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वादी मुकदमा संस्था क्रिएटिव कंसोर्टियम नीरज कुमार सिंह निवासी कीर्तिनगर नई दिल्ली ने बीते 24 अक्टूबर को नगर काेतवाली व उसके बाद उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि संस्था के कर्मियों व लाभार्थियों ने योजना के अंतर्गत अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से बने मकानों पर फर्जी जियो टैगिंग करते हुए कूटरचित अभिलेख भुगतान के लिए तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
गहन विवेचना की गई, जिसमें जियो टैग डाटा के सत्यापन से अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध सही पाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं। दो दिन के अंदर नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने संस्था कर्मी कार्तिक मोदनवाल, विजय कुमार यादव, लाभार्थी मोहम्मद वशीक व मोहम्मद समीर को नहर बालागंज से गिरफ्तार कर लिया।
उतरौला पुलिस टीम ने संस्था कर्मी अनिमेश तिवारी, लाभार्थी राहुल व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि संस्था की ओर से उन लोगों को जियो टैग कर सत्यापन के लिए नियुक्त किया गया है। जियो टैगिंग में फर्जीवाडा कर लाभार्थियों के साथ स्वयं लाभ लेते थे । एसपी विकास कुमार ने बताया कि इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा