Bareilly: इनाम पाना है तो पुलिस का करें ये काम, पटाखों की दुकानों पर रखें नजर, कॉल पर दें सूचना

Bareilly: इनाम पाना है तो पुलिस का करें ये काम, पटाखों की दुकानों पर रखें नजर, कॉल पर दें सूचना

बरेली, अमृत विचार : जिले में पटाखों के अवैध रूप से बिकने और भंडारण पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपातकाल ने जिले के अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने पांच अफसरों के साथ जिलाधिकारी, सिटी और जिला कंट्रोल रूम के नंबर सार्वजनिक किए हैं। इन नंबरों पर लोग इस संबंध में सूचना दे सकते हैं। अफसरों के मुताबिक सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे इनाम भी दिया जाएगा।

सीएफओ ने पत्र में लोगों से अपील की है कि लाइसेंसी आतिशबाजी विक्रय, निर्माण, भंडारण स्थलों के अतिरिक्त अगर कोई अन्य स्थल, व्यक्ति जहां अवैध रूप से पटाखों का विक्रय, निर्माण व भंडारण करता है तो सूचना दें। दिवाली पर्व पर अग्निसुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना
पुलिस अधीक्षक नगर के मोबाइल नंबर 9454401035, पुलिस अधीक्षक उत्तरी 9454401033, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी 9454402429, मुख्य अग्निशमन अधिकारी 9454418340 व 8800270633, फायर कंट्रोल रूम सिविल लाइंस 9454418503, जिलाधिकारी कंट्रोल रूम 0581-2557147, सिटी कंट्रोल रूम 9454403107 और जिला कंट्रोल रूम नंबर 9454417441 को सार्वजनिक किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बिस्कुट फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार पर FIR, मजदूर की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या