सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने पकड़ा आतिशबाजी का जखीरा, गोला-बारूद जब्त करते हुए पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने पकड़ा आतिशबाजी का जखीरा, गोला-बारूद जब्त करते हुए पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

सुलतानपुर, अमृत विचार: दीपावली पर आतिशबाजी बेचने के लिए शुक्रवार से अस्थाई लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसी बीच लंभुआ पुलिस अवैध रूप पटाखे के भंडारण की भनक लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पटाखे के जखीरे को जब्त करते हुए आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

लंभुआ थाने पर तैनात उप निरीक्षक कमलेश दूबे हमराहियों के शुक्रवार की शाम सैतापुर सराय मोड पर खड़े थे। तभी सूचना मिली कि हरिहरपुर मोड़ पर बने मकान के ऊपरी मंजिल के कमरों में पटाखों का भंडारण हो रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख दो लोग भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए दोनो सगे भाई अविनाश उर्फ आकाश व विकास निवासी हरिहर के रूप में हुई। अविनाश ने बताया साहब दीपावली पर बेचने के लिए रेडिमेड पटाखे रखे थे। पुलिस ने जब पटाखा रखने का लाइसेंस मागा तो दिखा नहीं सके। पुलिस ने दोनों भाइयों की मौजूदगी में पटाखों के जखीरे की गिनती करवा जब्त कर थाने के खुले स्थान पर रखवा दिया। साथ ही दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाए। लंभुआ थाना प्रभारी अखंड देव मिश्र ने बताया कि दोनो के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: घर आए रिश्तेदार दंपती की मेहमाननवाजी, गहने-नकदी उड़ा हुए फरार