बाराबंकी: नशे में धुत दंपत्ति ने सड़क पर लेट लगाया जाम, आवास न देने का प्रधान पर लगाया आरोप
बाराबंकी, अमृत विचार। कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबक्करपुर मजरे मीरापुर निवासी अनुज पुत्र भगवती कश्यप नशे की हालत में पति-पत्नी सहित केसरगंज चौराहे पर बीच रोड पर लेट कर सड़क जाम कर दिया कुछ ही देर में देखने वालों की भारी भीड़ लग गई। रोड जाम की सूचना कोठी थाने में दी गई। रोड जाम की सूचना मिलते ही कोठी थाने के एसआई विशेष कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क पर लेटे दंपत्ति को काफी समझाने का प्रयास किया।
इस दौरान अनुज ने बताया कि उसकी माता के नाम आवास स्वीकृत था। जिसको प्रधान ने नाम हटाकर किसी दूसरे को दे दिया है। जब तक उसे आवास नहीं मिलेगा सड़क पर ही रहेंगे। काफी प्रयास के बाद जब दंपत्ति नहीं माने तो पुलिस ने रोड जाम कर रहे अनुज को थाने लेकर चली गई। ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया मीरापुर ने बताया कि अनुज की माता के नाम प्रधानमंत्री आवास आया था परंतु तीन वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इसलिए वह आवास इन्हें नहीं मिला। अब इनका नाम लिस्ट में भेजा गया है आने पर आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसआई विशेष कुमार ने बताया कि दंपत्ति नशे में थे। मेडिकल के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ऑपरेशन कर निकाला सात किलो का ट्यूमर, महिला को असहनीय दर्द से मिली निजात