Bareilly: कार्रवाई की लटकी तलवार तो जागे अधिकारी, सालभर शांत बैठे...अब काट रहे दिवाली पर कनेक्शन
बरेली, अमृत विचार: बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अधिकारी सालभर शांत बैठे रहे, लेकिन कम वसूली पर जब कार्रवाई की तलवार लटकी तो दिवाली पर बकाया पर कनेक्शन काटने का अभियान छेड़ दिया। शहर से देहात तक अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं।
पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर बिजली विभाग की तरफ से कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। शहर में टीमें उपभोक्ताओं के मकान पर दस्तक देकर बकाया बिल जमा कराने को कह रही हैं। अगर उपभोक्ता मौके पर कुछ राशि जमा कर रहा है तो उसे मोहलत दी जा रही है। बकाया पर शहरी क्षेत्र में अक्टूबर में अब तक 7 हजार से अधिक कनेक्शन काटे जा चुके हैं। ऐसे में हजारों उपभोक्ताओं की दिवाली अंधेरे में हो सकती है।
बकाया बिल जमा कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर के हर उपकेंद्र पर रोज करीब 50 कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जो उपभोक्ता मौके पर बिल जमा कर दे रहे है, उनके कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं- महावीर सिंह, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटती रही बस, कुचलकर दो महिलाओं की मौत