बरेली: स्टेट लेवल के कुश्ती खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, बाइक से बांटने जा रहे थे शादी के कार्ड

बरेली: स्टेट लेवल के कुश्ती खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, बाइक से बांटने जा रहे थे शादी के कार्ड

बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल हुए स्टेट लेवल के कुश्ती खिलाड़ी निखिल दीक्षित ने मंगलवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साथ ही हादसे में उनका तहेरा भाई भी घायल हुआ है। निखिल अपने बड़े भाई की शादी के कार्ड बाइक से बांटने पीलीभीत जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी।

बता दें, निखिल(22) पुत्र राजेश दीक्षित मीरापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले थे। सोमवार को निखिल दीक्षित पीलीभीत नामकरण में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर जा रहे थे, वहीं उन्हें अपने बड़े भाई की शादी के कार्ड भी बांटने थे। इसी दौरान बाइक को रास्ते में कैंटर ने टक्कर मार दी। 

हादसे में निखिल और उनका तहेरा भाई शिवम(40) गंभीर रूप से घायल हो गया। निखिल ने मगंलवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल हुए शिवम का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

निखिल फौज की कर रहे थे तैयारी
निखिल स्टेट लेवल के खिलाड़ी थे। वह फौज में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे, इसी वजह से फौज की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हादसे के बाद बीती रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज हुआ कंगाल! केमिकल खरीदने के लिए नहीं रुपये...खाते सीज