Bahraich murder : प्रेम विवाह की शिकायत पर छोटे भाई ने पत्नी संग मिल की थी बड़े भाई की हत्या
बहराइच अमृत विचार : क्षेत्र के मटेही गांव निवासी युवक की उसके छोटे भाई और छोटे भाई की पत्नी ने चार दिन पूर्व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति और पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम मटेही राणा फॉर्म निवासी दीपक पुत्र राधेश्याम की चार दिन पूर्व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को घर के सामने झाड़ी में फेंक दिया था। राधेश्याम की मां ने छोटे बेटे और बहू पर हत्या करने का केस दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक रमाशंकर यादव, उप निरीक्ष शंकर सिंह, एसआई रवि शंकर की टीम ने रंजीत पुत्र राधेश्याम और नेहा पत्नी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Court's decision: दुष्कर्म के मामले में दोषी को दस साल की सजा के साथ 20 हजार रूपए का अर्थदंड