पीलीभीत: 52 दिन से आंदोलन कर रहे ठगी पीड़ित भड़के, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

पीलीभीत: 52 दिन से आंदोलन कर रहे ठगी पीड़ित भड़के, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

पीलीभीत, अमृत विचार। जमा रकम की वापसी कराने समेत तीन मांगों को लेकर आंदोलनरत जमाकर्ता परिवारों का सब्र एक बार फिर जवाब दे गया। तमाम जमाकर्ता परिवार जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट तिराहे समेत कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। बता दें कि एक माह पूर्व मांगों को लेकर जमाकर्ता परिवारों के 400 लोगों ने गिरफ्तारी भी दी थी।
  
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के बैनर तले तमाम जमाकर्ता परिवार अपनी तीन मांगों को लेकर पिछले 52 दिन से कृषि भवन में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। एक दिन पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व अफसरों को ज्ञापन सौंपा था। सौंपे गए ज्ञापन में जमाकर्ता परिवारों ने प्रत्येक जमाकर्ता निवेशकों की जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान कराने, असंगत एजेंटों को सुरक्षा-सम्मान और रोजगार देने एवं प्रत्येक ठग और बेईमानों को मृत्युदंड देकर देश को ठग मुक्त एवं बेईमानी रहित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों का निस्तारण न होने पर 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष का पुतला फूंकने की चेतावनी दी थी। इधर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तमाम जमाकर्ता परिवार कृषि भवन में एकत्रित हुए। यहां सभा हुई। सभा में संगठन के जिलाध्यक्ष द्रगपाल ने जमाकर्ता परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक-एक जमाकर्ता की जमा धनराशि वापस दिलाई जाएगी। पैसे की लूट-खसोट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराकर ही दम लेंगे। यहां से सभी जमाकर्ता परिवार जुलूस की शक्ल में ऑफिसर्स कॉलोनी रोड होते कलेक्ट्रेट तिराहे पहुंचे। कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंचकर जमाकर्ता परिवारों ने पहले तो टनकपुर हाईवे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। यहां भी सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष के मुताबिक अनुमति न मिलने के कारण पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: गेट फांदकर गोशाला में घुसे तो गोवंश की हालत देख रह गए दंग...

ताजा समाचार