गोंडा: ऑपरेशन कायाकल्प में ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम, निभाएं जिम्मेदारी -उपेंद्र त्रिपाठी
ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से मांगा सहयोग
गोंडा, अमृत विचार। शुक्रवार को मुजेहना ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए संचालित ऑपरेशन कायाकल्प योजना में ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधानों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कुछ कार्य अधूरे हैं जिन्हे ठीक कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस सहयोग से न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहूलियत मिलेगी बल्कि शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
इस ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के साथ बीडीओ राजेंद्र यादव व ग्राम प्रधान संघ मुजेहना अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया। कार्यक्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी स्वागत गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन मिले तो गांव के बच्चे भी बेहतर कर सकते हैं। ग्राम प्रधान स्कूलों को निपुण बनाने में भी जिम्मेदारी निभाएं।
बेसिक शिक्षा में ग्राम प्रधानों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि एक वर्ष की योजना बनानी है तो अच्छी खेती कराएं। 10 वर्ष की योजना बनानी है तो पेंड लगाएं और अगर 100 वर्ष की योजना बनानी है तो पीढियों को शिक्षित बनाएं। यह महती जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है। शिक्षकों और ग्राम प्रधानों के बीच समन्वय बनाकर बेहतर कार्य किया जा सकता है। ग्राम प्रधान विभाग के योजनाओं की अहम कड़ी है। स्कूलों में मूलभूत संसाधन की व्यवस्था कराना ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है।
डीबीटी योजना पर चर्चा करते हुए बीईओ ने कहा कि सरकार बच्चों के स्कूल यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी योजना के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि दे रही है। लेकिन जनकारी के अभाव में अभिभावक सरकार से मिलने वाली इस धनराशि का उपयोग दूसरे कामों में कर लेते हैं। जिससे बच्चों को इसका लाभ नही मिल पाता। इसकी जिम्मेदारी भी ग्राम प्रधान की है कि वह अभिभावकों से बात कर अस धनराशि का उपयोग बच्चों के हित में करने के लिए प्रेरित करें। एसआरजी कृष्ण बिहारी लाल ने विभागीय योजनाओं से शिक्षको व ग्राम प्रधानों को जागरुक किया।
उजैनीकला के ग्राम प्रधान मसीउद्दीन ने कंपोजिट स्कूल पूरे बोधी उजैनीकला में शिक्षक की समस्या बतायी।इस पर बीईओ ने जल्द ही शिक्षक की तैनाती कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा, प्रधान दिनारा सालिगराम, प्रधान उजैनीकला मसीउद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि जैतापुर रजनीश, एआरपी ऊषा वर्मा, महेश चौधरी, शरद कुमार सिंह, आत्रेय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, तोताराम पांडेय, राहुल वर्मा, हरि प्रसाद वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, तौफीक अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप पाठक ने किया।
ये भी पढें- गोंडा: चार्ज संभालते ही तेवर में आए डीआईजी, अतिक्रमण पर चला डंडा तो साफ हुई सड़कें