लखीमपुर खीरी: छापा मारकर पकड़े अवैध पटाखे, फिर पुलिस ने छोड़ दिया

मोहल्ला हाथीपुर में पुलिस ने पकडे करीब 80 किलोग्राम पटाखे

लखीमपुर खीरी: छापा मारकर पकड़े अवैध पटाखे, फिर पुलिस ने छोड़ दिया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दीवाली नजदीक आते ही पटाखों का भी बाजार गर्म हो गया है। शहर समेत कई स्थानों पर लोगों ने अवैध तरीके से बड़ी संख्या में पटाखों को भंडारित किया है। मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला हाथीपुर में मस्जिद के पास पुलिस ने छापा मारकर एक दुकान से करीब 80 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस पटाखे कब्जे में लेकर आरोपी को कोतवाली लाई, जिसे कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला हाथीपुर में कुष्ठ अस्पताल के पास एक दुकान पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना पर अपराध निरीक्षक हरी प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दुकान से करीब 80 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। पुलिस पटाखों को कब्जे में ले लिया और आरोपी दुकानदार को पकड़कर कोतवाली ले आई। सूत्र बताते हैं कि दुकानदार को छुड़ाने के लिए लोग कोतवाली पहुंच गए। कुछ देर में आरोपी को पुलिस ने रिहा कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह का कहना है कि मामूली पटाखे मिले थे। इस पर आरोपी को डांटडपट कर कोतवाली से भगा दिया गया है, जबकि सूत्र करीब 80 किलाग्राम पटाखा बरामद होने का दावा कर रहे हैं। इसको लेकर शहर में काफी जोरों से चर्चा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पौराणिक मंदिर में घुसे चोर, पुजारी पर त्रिशूल से किया हमला