रायबरेली: पुलिस की प्रताड़ना से आहत युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

रायबरेली: पुलिस की प्रताड़ना से आहत युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर
डेमो

रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाएगा। आरोप है कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को गिरफ्तार करने गए दो पुलिस कर्मियों ने उसकी गर्भवती बहन के साथ मारपीट भी की। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है।

कटरा जेनेवा के रहने वाले आरोपी रंगोली पुत्र रामदुलारे यादव के ऊपर मुकदमा पंजीकृत है, जिसको लेकर पुलिस उसके घर दबिश के लिए गई हुई थी। आरोपी की बहन गर्भवती है। उसका आरोप है कि रायबरेली एम्स में इलाज कराने के बाद कल ही लौटी थी। पुलिस बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की है।

वहीं पुलिस की प्रताड़ना से आहत मेरे भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। आरोपी युवक की हालत गंभीर से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया आरोपी युवक एक लड़की को भगा कर ले गया था। लड़की की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी गई थी। लगाए गए आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मिलावट के खिलाफ एफएसओ, एफएसडब्ल्यू टीमें सक्रिय; डेढ़ करोड़ से अधिक की खाद्य सामग्री की गई सीज