Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए तकरीबन दो-तीन किलोमीटर तक घसीट दिया। इस दौरान युवक की जान चली गई और शव क्षत विक्षत हो गया। दर्दनाक हादसे में युवक की बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसा देख राहगीरों ने शोर मचाते हुए काफी दूर तक डंपर का पीछा किया लेकिन उसने पीछा करता देख रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बाइक नम्बर के आधार पर शुभम निवासी गोविंदनगर का पता चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बुधवार रात करीब 11 बजे एक बाइक सवार युवक घाटमपुर की ओर से पतारा कस्बे की ओर आ रहा था। पतारा में ही तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक समेत युवक फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की। इस पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और बाइक समेत यवक को घसीटता हआ तकरीबन दो से तीन किलोमीटर तक ले गया। इस बीच लोगों ने पीछा किया। वीरपुर गांव के पास डंपर खडाकर चालक फरार हो गया।
मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डंपर में फंसी बाइक और युवक के शव को किसी तरह निकाला। बाइक के परखच्चे उड़ गए थे और घिसटने से शव क्षत विक्षत हालत में पहुंच गया था। पुलिस ने किसी तरह शव को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने जानने की कोशिश की तो शुभम द्विवेदी, गोविंद नगर कानपुर का नाम का पता चला है। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
8 किलोमीटर घसीटने की चर्चा
दर्दनाक हादसे की खबर आसपास के गांव में लोगों को हुई तो उन लोगों का कहना था कि डंपर चालक नशे में धुत था। कहना था कि करीब 8 किमी डंपर चालक बाइक सवार को समेत ले गया। लेकिन पुलिस की जांच में ये तथ्य सामने नहीं आया है। पुलिस की माने तो चालक बाइक सवार को 2 किलोमीटर तक ही घसीट कर पकड़े जाने से डरकर फरार हो गया।