बदायूं : बेकाबू ई-रिक्शा पलटा, दबकर आठ साल की मासूम की मौत
सोमवार को थाना उघैती क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर के पास हुआ हादसा
उघैती, अमृत विचार। उघैती थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया। जिसका पहिया सड़क में चला गया। ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार आठ साल की बच्ची नीचे दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। सीएचसी पर ले गए। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भवीपुर निवासी सोमपाल अपनी पत्नी और आठ साल की बच्ची अर्चना के साथ गोद भराई की रस्म में गांव गोसाई बेहटा गए थे। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह परिवार के साथ ई-रिक्शा में बैठकर वापस लौट रहे थे। उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर से कुछ दूर बढ़ने पर ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पहिया चला गया। ई-रिक्शा सड़क पलट गया, जिसमें सवार अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने ई-रिक्शा को सीधा किया और सवारियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अर्चना को इलाज के लिए बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने ई-रिक्शा चालक पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ई-रिक्शा को थाने पर खड़ा कराया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि बच्ची की मौत हुई थी। तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: कम शब्दों में कहते थे बड़ी बात, दुनिया से रुखसत हुए फहमी बदायूंनी