अयोध्या: स्कूटी पर लखनऊ से अयोध्या निकले तीन छात्र दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के तीन छात्र एक स्कूटी पर अयोध्या के लिए निकले थे। तीनों छात्र रविवार की दोपहर रौनाही थाना के जुबेर पशु बाजार फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना का शिकार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां एक छात्र की मृत्यु हो गई अन्य दोनों छात्र को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया दिव्यांश श्रीवास्तव 20 वर्ष पुत्र अजय श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट कालोनी फतेहपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। जबकि आराध्या सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह मुंशी पुलिया लखनऊ और यश वर्धन पटेल पुत्र पंकज कुमार पटेल गोला गोकरन नाथ खीरी लखीमपुर को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर लखनऊ रेफर कर दिया है।
दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश कराई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी परिजन यहां नहीं पहुंचे हैं। दुर्घटना को लेकर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज पर स्कूटी सवार किसी वाहन की चपेट में आए, चूंकि यातायात चल रहा था इसलिए दुर्घटना कैसे हुई विस्तृत जानकारी नहीं हो सकी है। ओवरब्रिज की ओर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:-UPP Promotion: यूपी पुलिसकर्मियों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, 1781 हेड कांस्टेबल बने सब इंस्पेक्टर