अयोध्या में 29 दिसम्बर को होगा कुर्मी महाकुंभ : प्रेस क्लब में हुई कुर्मियों की बैठक में लिया गया निर्णय
अयोध्या, अमृत विचार : कुर्मी समाज की बैठक सिविल लाइन स्थिति प्रेस क्लब में हुई। बैठक में कुर्मी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। समाज की एकता, जागरूकता, प्रतिनिधित्व व शक्ति प्रदर्शन के लिए एक गैर राजनीतिक महासम्मेलन आयोजित करने का निर्माण हुआ।
बैठक में तय हुआ कि महासम्मेलन अयोध्या शहर में 29 दिसम्बर को कुर्मी महाकुंभ के नाम से किया जायेगा। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक का संचालन रामशंकर वर्मा ने किया। बैठक में जयकरन वर्मा, कृष्ण कुमार पटेल, राजेश पटेल, चौधरी रामसिंह पटेल, अशोक वर्मा, प्रेमकुमार वर्मा, ओमदत्त पटेल, योगेन्द्र वर्मा, कृष्ण देव वर्मा,के पी वर्मा, अवधेश वर्मा, प्रवेश वर्मा, रामसागर वर्मा, विकास पटेल, घनश्याम वर्मा देवता पटेल, इन्द्रभूषण वर्मा, शिवपूजन वर्मा, संग्राम सिंह पटेल, स्वामीनाथ वर्मा, विजय वर्मा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- धर्मान्तरण कराने वाला जंगल में भागा, कई लोग थाने लाए गए