Rail News: रेलवे ने बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जानिए 60 दिन की अवधि से क्या है फायदा

Rail News: रेलवे ने बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जानिए 60 दिन की अवधि से क्या है फायदा

अयोध्या, अमृत विचार। रेलवे में आरक्षित टिकटों की अग्रिम बुकिंग की अवधि को लेकर प्रबंधन लगभग ढाई दशक से शोध कर रहा है। समय-समय पर अग्रिम बुकिंग की अवधि एक माह से लेकर चार माह तक तय की। हर समयावधि का नफा-नुकसान देखा और फिर अग्रिम बुकिंग की अवधि दो माह अर्थात 60 दिन लागू किए जाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महकमें के लिए लाभ का होने के चलते लिया गया है।  

रेलवे प्रबंधन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर अग्रिम आरक्षण अवधि में समय-समय पर बदलाव किया जाता रहा है। अग्रिम आरक्षण अवधि 30 दिन से लेकर 120 दिन तक निर्धारित की गई और विभाग की ओर से इसका प्रभाव आंका गया। आकड़ों के विश्लेषण में यह बात सामने आई कि समयावधि ज्यादा होने पर टिकट के निरस्तीकरण और वापसी का आंकड़ा बढ़ जाता है। जबकि समयावधि कम होने पर निर्धारित सीटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने अग्रिम आरक्षण की अवधि वर्तमान के 120 दिन से आधी 60 दिन कर दिया।  

दरअसल ढाई दशक के बीच में रेलवे ने  अग्रिम आरक्षण अवधि अप्रैल 1981 से जनवरी 1985 तक 120 दिन, एक फरवरी 1985 से 31 अगस्त 1988 तक 90 दिन, एक सितंबर 1988 से 30 सितंबर 1993 तक 60 दिन,एक अक्टूबर 1993 से 30 जून 1995 तक 45 दिन, एक सितंबर 1995 से 31 जनवरी 1998 तक 30 दिन तय की थी।  इसके बाद एक फरवरी 1998 से 28 फरवरी 2007 तक 60 दिन,एक मार्च 2007 से 14 जुलाई 2007 तक 90 दिन,15 जुलाई 2007 से 31 जनवरी 2008 तक 60 दिन,एक फरवरी 2008 से 09 मार्च 2012 तक 90 दिन,10 मार्च 2012 से 30 अप्रैल 2013 तक 120 दिन व एक मई 2013 से 31 मार्च 2015 तक 60 दिन तय की थी।  फिर एक अप्रैल 2015 से से अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिन कर दी थी। जिसको एक नवंबर से 60 दिन किए जाने का निर्णय लिया गया है।   

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि 120 दिन अग्रिम आरक्षण अवधि के चलते तमाम बर्थ खाली रह जा रही थी, ऐसा लगभग 21 फीसदी यात्रियों की ओर से अपना आरक्षण निरस्त कराने और 4-5 फीसदी के यात्रा पर नहीं आने के चलते हो रहा था। आकड़ों के विश्लेषण में यह बात सामने आई कि रेलवे को सबसे कम नुकसान अग्रिम आरक्षण अवधि 60 दिन रखने पर हो रहा है।  इसको लेकर 31 अक्टूबर के बाद अग्रिम आरक्षण की अवधि 60 दिन तय की गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर