दूसरे विद्यालयों में मर्ज होंगे 350 से अधिक स्कूल! , तैयार हुई रिपोर्ट 

दूसरे विद्यालयों में मर्ज होंगे 350 से अधिक स्कूल! ,  तैयार हुई रिपोर्ट 

अयोध्या, अमृत विचार: जिले के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के मर्ज होने को लेकर तमाम तरह के कयास चल रहे हैं। शासन के निर्देश पर 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के चिन्हिकरण का काम जिले में पूरा हो गया है। इसके अलावा इन विद्यालयों के निकट में कौन सा विद्यालय है और वहां किसे मर्ज किया जा सकता है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार हो गई है। अब बस शासन के स्पष्ट आदेश का इंतजार हो रहा है। जैसे ही शासन से मर्ज करने का आदेश आएगा जनपद में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जिले में 352 विद्यालय ऐसे हैं जहां छात्रों की संख्या 50 से कम है। सभी ब्लाक के एक-एक विद्यालय का बेसिक शिक्षा विभाग ने सर्वे कराया है। इस सर्वे में 352 विद्यालय चिह्नित हुए। इसमें ज्यादातर जूनियर स्तर तक के विद्यालय हैं। इसके अलावा कुछ प्राथमिक विद्यालय भी शामिल हैं। शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों का सर्वे कराया गया लेकिन इनके मर्ज करने को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। किन विद्यालयों को मर्ज किया जाना है और उन्हें किस विद्यालय में मर्ज किया जाएगा इसे चिन्हित कर लिया गया है। प्राथमिक और पूर्व विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। यदि करीब में कंपोजिट विद्यालय नहीं होगा तो प्राथमिक विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय में और पूर्व माध्यमिक विद्यालय को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। इसे लेकर पूरा खाका तैयार है और संबधित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी सूचित किया जा रहा है। 

स्कूलों को मर्ज किए जाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर होनी है। रिपोर्ट भेज दी गई है जैसा आदेश आयेगा अनुपालन कराया जाएगा।
-संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी

यह भी पढ़ेः बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर सैन्य अधिकारी से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

राज्यों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तुच्छ याचिकाओं से तंग आ चुके हैं: उच्चतम न्यायालय
मुरादाबाद: खेत में फसल काट रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, साथी महिलाओं ने लाठी-डंडों से भगाकर बचाई जान
सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर आप ने कहा - सत्यमेव जयते, बोले केजरीवाल... ‘‘उनका क्या दोष था?’’
वित्तीय अनियमितता मे हटाए गए टॉमसन कालेज के प्रबंधक, जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम ने की कार्रवाई 
मुरादाबाद: रामपुर हाईवे पर कार सवार युवकों ने की महिला के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर हुए फरार, रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा: भवालपुर में दो पक्षों में पथराव, कई लोग हुए घायल, पुलिसकर्मियों को भी लगे पत्थर, 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज