प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर
अंत्येष्टि में जाते समय बाइक सवार को बचाने में बुआ हादसा
बाबागंज/कुंडा/प्रतापगढ़ अमृत विचार। नगर पंचायत कुंडा से अपने एक साथी सफाई कर्मचारी की मां के अंत्येष्टि में जा रहे सफाई कर्मचारियों से भरी एक पिकअप बाइक सवार को बचाने में सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे पिकअप में सवार सफाईकर्मी वाहन के नीचे दब गए। चीख पुकार सुन कर पहुंचे ग्रामीण घायलों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
कुंडा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी पिकअप से अपने रिश्तेदार रामू की मां सुशीला की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने बाघराय जा रहे थे।अवतारपुर गांव के पास सड़क पर सामने से बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। सफाईकर्मी पिकअप के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर लोगों ने दौड़कर गंभीर रूप से घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला व एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बाघराय पहुंचाया।
घायलों में 40 वर्षीय प्रहलाद पुत्र रामकिशन, 35 वर्षीय अक्षय पुत्र छोटई, 40 वर्षीय पप्पू पुत्र अवसानदीन, 40 वर्षीय विमलेश पुत्र राजाराम, 35 वर्षीय शुभम पुत्र राजेश, 42 वर्षीय रविंद्र पुत्र रामकिशन, 35 वर्षीय सुनील पुत्र लल्लू, 35 वर्षीय दीपक पुत्र अशरफी, 40 वर्षीय पप्पू पुत्र मोतीलाल, 22 वर्षीय साहिल पुत्र फूलचंद, 35 वर्षीय गोविंद वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण, 35 वर्षीय गोलू वर्ष पुत्र राजाराम, 41 वर्षीय राकेश वर्ष पुत्र सुंदरलाल, 30 वर्षीय पन्ना पुत्र जवाहर प्रसाद, 45 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राम किशन, 25 वर्षीय पिंटू पुत्र दिलीप निवासीगण कुंडा एवं 35 वर्षीय रतन पुत्र देवी दयाल निवासी झींगुर घायल हो गए।
सभी घायलों का सीएचसी बाघराय में इलाज होने के बाद गंभीर रूप से घायल गोलू, साहिल, प्रहलाद, जितेंद्र, रतन, पिंटू, विमलेश, पप्पू समेत 8 लोगों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक बाघराय प्रदीप कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंडा शिवकुमार तिवारी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। एसडीएम कुंडा भरत राम भी मौके पर पहुंचे और वहां से सीएचसी बाघराय पहुंचे।बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने फोनकर घायलों का हाल जाना।