लखनऊ-हरदोई के बीच चलेंगी चार नई नॉनस्टॉप रोडवेज बसें

कैसरबाग बस स्टेशन से किया जाएगा संचालन

लखनऊ-हरदोई के बीच चलेंगी चार नई नॉनस्टॉप रोडवेज बसें

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ से हरदोई तक चार नॉन स्टॉप नई बसें चलाएगा। करीब 110 किलोमीटर के सफर में बसों को बीच में संडीला में स्टॉपेज दिया जाएगा। बसें चलने से दिवाली पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

निगम अधिक यात्रियों की संख्या वाले सभी रूटों पर बसें बढ़ाने जा रहा है। नई साधारण बसें निगम के बेड़े में जुड़ने लगी हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से हरदोई के लिए यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। लिहाजा इस रूट पर चार नई नॉनस्टॉप बसें चलाई जाएंगी। बसें लखनऊ से चलकर बीच में संडीला में रुकेंगी। अगला स्टॉपेज हरदोई ही होगा। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद यादव ने बताया कि कैसरबाग बस स्टेशन से प्रायोगिक तौर पर नान स्टाफ बसों का संचालन शुरू कराया जा रहा है। एक से दो दिन में संचालन शुरू हो जाएगा। नई बसों का किराया साधारण बसों के समान ही होगा।

यह भी पढ़ेः 25 हजार से अधिक लोग हुए रोड़ हादसे का शिकार, प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो मॉडल सेफ रोड