रामपुर: धर्म परिवर्तन कराने में चार आरोपी गिरफ्तार, गरीब छात्र-छात्राओं को बनाते थे निशाना...जानिए पूरा मामला
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। गरीब लड़के और लड़कियों को पढ़ाई का लालच देकर इसाई धर्म में परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले मिलक पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक चर्च में गरीब लड़के, लड़कियों को निशुल्क रहने, खाने व सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने, निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षा के आधार पर रोजगार दिलाने का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी थी।
जिसके बाद चर्च संचालक, प्रबंधक हिमांशु मैक्स निवासी वार्ड नंबर 9 खेतल चन्द्रखास थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर, हाल निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना मिलक अध्यापक आशुतोष सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। विवेचना के दौरान दरोगा सुनील कुमार ने गौरव मैक्स पुत्र नरेश चन्द्रा निवासी वार्ड नबंर 9 खेतल चन्द्रखास थाना खटीमा, हाल निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना मिलक, रामपाल पुत्र रामायण प्रसाद निवासी ग्राम बगुलिया खटीमा थाना झनकईया जनपद ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड के नाम प्रकाश में आए।
पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी हिमांशु मैक्स, गौरव मैक्स, रामपाल, आशुतोष को धमोरा रोड ग्राम सैडोली मोड़ से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: धूमधाम से निकाली गई श्रीराम विवाह शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत