बरेली:सात माह बाद भी 50 हजार से ज्यादा बच्चे यूनिफार्म से महरूम

सत्यापन नहीं हो पाने चलते खातों में नहीं पहुंच पा रही धनराशि

बरेली:सात माह बाद भी 50 हजार से ज्यादा बच्चे यूनिफार्म से महरूम

बरेली, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र अप्रैल में शुरू होने के सात महीने बाद भी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को यूनिफार्म और बैग के लिए धनराशि नहीं मिली है। जिले के 52,720 विद्यार्थियों के अभिभावक डीबीटी के माध्यम से 12 सौ रुपये का इंतजार कर रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन नहीं होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल सका है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। प्रेरणा पोर्टल पर सितंबर में जिले के सभी ब्लॉकों के 2483 परिषदीय स्कूलों में 2,23,347 पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष 1,70,627 की यूनिफार्म के साथ फोटो अपलोड की गई है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉकों में आधार और सत्यापन कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सभी ब्लॉक संसाधन केंद्राें में बच्चों का आधार बनाने के लिए विभाग की ओर से काउंटर भी लगवाए गए हैं। सत्यापन होने के बाद इस महीने के अंत तक सभी के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी।