Hardoi : ड्यूटी में लापरवाही करनी पड़ी भारी, SP ने एक और सिपाही को किया निलंबित 

Hardoi : ड्यूटी में लापरवाही करनी पड़ी भारी, SP  ने एक और सिपाही को किया निलंबित 

अमृत विचार, हरदोई : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से लगातार निलम्बन की कार्रवाई की जा रही है। यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस भर्ती परीक्षा स्ट्रांग रूम की ड्यूटी में तैनात एक सिपाही नादरत पाया गया। इसके बाद SP Hardoi ने सिपाही पर सख्त रुख अख्तियार कर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, आरक्षी कुमार गौरव को पुलिस भर्ती परीक्षा स्ट्रांग रूम में तैनात किया गया था। इस दौरान SP ने पुलिस भर्ती परीक्षा स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षक किया तब सिपाही अपनी ड्यूटी से नादरत मिला।  पुलिस अधीक्षक ने इस लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर दिया।

पूरे घटनाक्रम की जांच क्षेत्राधिकार लाइन को सौंपी गई है, जो एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन जिले में जब से आए हैं तब से तमाम लापरवाह पुलिस अधीस्थों व कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।