बरेली: लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का संचालन 21 से
बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने 22544/22543 लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस के संचालन के नियमित संचालन का एलान कर दिया है। ट्रेन लालकुआं से 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और बान्द्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन के चलने से रामपुर और मुरादाबाद के लोगों को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।
22544 लालकुआं-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस लालकुआं से 07:45 बजे चलकर रुद्रपुर 8:30 बजे, रामपुर 9:22 बजे और मुरादाबाद 10:02 और बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 22543 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11 बजे चलकर मुरादाबाद 11:11 बजे, रामपुर 11:45 बजे और रुद्रपुर सिटी से 12:28 बजे छूटकर लालकुआं 13:15 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में शयनयान श्रेणी के छह कोचों सहित 18 कोच लगाए जाएंगे।