रामपुर: पुलिस से मुठभेड़ में दो गो तस्कर हुए घायल...पैर में लगी गोली, चार आरोपी गिरफ्तार, ये सामान बरामद...
स्वार, अमृत विचार। गोवध की सूचना पर पुलिस की छापामार कार्रवाई पर गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो घायल समेत चार गो तस्करों को तमंचे व वध करने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गोतस्करों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरी के जंगल में 10 अक्टूबर को एक गाय को गांव के ही इरफान ने पाटल से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया था।आरोपी जमानत पर छूट गया था। 12 अक्टूबर को धनौरी के जंगल में कोसी नदी पार खेतों पर जा रहे किसानों को प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष व देवी के फोटो फटे पड़े देख हिन्दू संगठनों में हड़कंप मच गया था।
हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया था। सूचना पर सीओ व कोतवाल के आश्वासन पर संगठन के लोग शांत हुए थे। सोमवार को रात एक बजे कोतवाल संदीप त्यागी गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने कोतवाल को सूचना दी कि नगर से सटे गांव जालफ नगला में कोसी नदी के बांध पर गोवध करने की फिराक में है। सूचना पर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी। गो तस्कर पुलिस को देखकर घबरा गए।
पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी अकरम पुत्र रहीस व गांव लाड़पुर निवासी रिजवान पुत्र शरीफ पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो घायल समेत नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी राशिद पुत्र रहीस व उत्तराखंड के थाना बाजपुर गांव जगन्नाथ पुरी निवासी शौकीन पुत्र मसीता को गिरफ्तार कर लिया।
चार तमंचे, तीन जीवित कारतूस, दो खोखा, एक बाइक, कुल्हाड़ी, रस्सी एवं वध करने के उपकरण बरामद कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को पुलिस कस्टडी में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गो तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संदीप त्यागी, उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, कुशलपाल सिंह, नायाब खान, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल अंकुर कुमार, राहुल अलूना, सोमवीर सिंह सिद्धू, आशीष राणा शामिल रहे।