मुरादाबाद: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले एसटी हसन, अंडरवर्ल्ड के आगे सरकार फेल

मुरादाबाद: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले एसटी हसन, अंडरवर्ल्ड के आगे सरकार फेल

मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया। हमारे देश की बदनसीबी ये है कि इस समय दो सिस्टम चल रहे हैं। एक तो सरकारी सिस्टम चल रहा है और एक अंडरवर्ल्ड का सिस्टम चल रहा है। कभी अंडरवर्ल्ड का सिस्टम सरकार पर हावी हो जाता तो कभी सरकार अंडरवर्ल्ड पर हावी हो जाती है। अंडरवर्ल्ड वाले लोगों को कह के मार देते हैं, पैसा वसूल कर रहे हैं, धमका रहे हैं। सरकार हर जगह फेल हो रही है।

पूर्व सांसद ने कहा कि अब राजनीतिक लोगों की भी इस तरह से हत्या होने लगी हैं, आखिर सरकार उस वक्त क्या कर रही थी। जिम्मेदारी तो सरकार की भी बनती है। न जाने आगे किस-किस की हत्याए होंगी। देश के बड़े-बड़े कलाकारों तक को धमकी मिल रही है। सरकार को अपना आत्म विशलेषण करना चाहिए। जब तक बिना डरे इनके खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करेगी देश में कोई भी महफूज नहीं रहेगा। पूर्व सांसद ने अंदेशा जताते हुए कहा है कि हो सकता है डी कम्पनी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच जो झगड़ा चल रहा है उसमें सरकार प्रोत्साहन दे रही हो। लेकिन उससे सरकार का कितना बड़ा नुकसान हो रहा है। जहां तक सलमान खान की बात है तो उनकी दुनिया भर में प्रसिद्धि है। वो कोई मामूली आदमी नहीं जो कल उन पर कोई खतरा आए और सरकार चुप हो जाएगी। दो-तीन लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा और वह 2-4 साल में बाहर आ जाएंगे

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम