Kanpur News: दंपति ने पुलिस को सौंपे रजिस्टर, लैपटॉप-मोबाइल...बूढ़े से जवान बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला
दस्तावेज व पीड़ितों के दावों के मिलान में जुटी पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। इस्राइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर बूढ़ों को जवान करने का दावा करने वाले आरोपी दंपति ने पुलिस को अपना कार्यालय रजिस्टर, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई अन्य दस्तावेज सौंपे हैं। पुलिस दस्तावेज व पीड़ितों के दावों के मिलान में जुटी है।
आरोपी दंपति स्वरूप नगर निवासी राजीव दुबे व उसकी पत्नी रश्मि के खिलाफ रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद कई और पीड़ित पुलिस के सामने आए और ऑक्सीजन थेरेपी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया। सात अक्टूबर को आरोपी राजीव दुबे ने पुलिस के सामने आकर खुद को निर्दोष बताया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के मुताबिक फर्म के खाते में 76 लाख के लेनदेन होने के सबूत हैं, लेकिन खाते में ज्यादा रुपये नहीं हैं।
दावे करने वाले नहीं दे पा रहे सबूत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि ठगी हुई है, लेकिन जितने करोड़ रुपये की ठगी का दावा किया जा रहा है, उतना नहीं है। दावा करने वाले सबूत नहीं दे पा रहे हैं।
गार्ड का आरोप, नहीं मिला वेतन
रिवाइवल वर्ल्ड कंपनी कार्यालय के गार्ड ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि उनका वेतन नहीं दिया गया है। गार्ड ने पुलिस अधिकारियों को तहरीर दी है कि वह काफी समय से कंपनी में गार्ड है, लेकिन कई बार मांगने के बाद भी उनका वेतन नहीं दिया गया। आरोपी दंपति टरकाते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गार्ड के लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग