लखीमपुर खीरी: उधार शराब नहीं दी तो नकद खरीदी, फिर उसी को छिड़कर दुकान में लगा दी आग

आग लगाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

लखीमपुर खीरी: उधार शराब नहीं दी तो नकद खरीदी, फिर उसी को छिड़कर दुकान में लगा दी आग

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के सेठ घाट रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान में शराब लेने गया युवक उधार शराब न देने से भड़क गया। उसने नकद रुपये देकर शराब ली और उसे दुकान में छिड़ककर आग लगा दी। इससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।


शहर के सेठ घाट रोड पर देशी शराब की दुकान हैं। शुक्रवार की देर शाम एक युवक उधार शराब लेने गया था। बताते हैं कि वह उधार शराब देने की जिद कर रहा था। सेल्समैन ने बिना रुपये के शराब देने से इंकार कर दिया। इससे युवक भड़क गया। उसने रुपये देकर शराब ली। बाद में उसे दुकान के अंदर ही गिरा दिया और आग लगा दी। दुकान में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। सेल्समैन ने जैसे तैसे दुकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सेल्समैन ने आस पास के लोगों की मदद से आग बुझाई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़कर रोके गए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दुकान में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल  हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि दुकान में शराब डालकर आग लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी दुकान स्वामी ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
बहराइच हिंसा को लेकर योगी पर भड़के डी. राजा, कहा- UP में बढ़ रहा अपराध
मध्यप्रदेश: एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र पर महाकाल मंदिर में नियम तोड़ने का आरोप, गर्भगृह में प्रवेश कर की पूजा 
छेड़छाड़ पीड़िता डॉक्टर की तबीयत हुई खराब...कानपुर के उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ पर लगाया था आरोप
पद्म श्री से सम्मानित Nouf Marwaai बोलीं- सऊदी अरब में लोकप्रिय है योग, महिलाओं का है इसमें प्रभुत्व
सीएम योगी ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर की बैठक, केशव मौर्य समेत कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद