पीलीभीत: सुलह कराने आई थी सास, लेकिन भरी पंचायत में फोड़ दिया दामाद का ही सिर

पीलीभीत: सुलह कराने आई थी सास, लेकिन भरी पंचायत में फोड़ दिया दामाद का ही सिर

बरखेड़ा, अमृत विचार। पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने सुलह कराने के लिए अपनी सास को घर बुलाया। दोनों परिवारों के बीच पंचायत चल रही थी कि माहौल गरमा गया।इसी बीच सास ने ही ईंट उठाकर दामाद के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। घायल को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया है।

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खजुरिया पचपेड़ा की रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया कि उनके बेटे संजू शर्मा (26) की शादी दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ेपुरा की युवती से हुआ है। शनिवार को पुत्र और पुत्रवधू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर पुत्र ने रविवार को पुत्रवधू को समझाने के लिए फोन कर अपनी सास गुड्डी देवी को बुला लिया। दोनों पक्ष बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस बीच दोबारा कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुत्र के सिर पर उसकी सास ने ईंट से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर पर लोग जमा हो गए और बीच बचाव कराया। आनन-फानन में घायल बेटे को सीएचसी बरखेड़ा में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, बरखेड़ा पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।