प्रयागराज: विजयादशमी पर हनुमान का रोल निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के श्री कटरा रामलीला कमेटी में हनुमान और शत्रुघ्न का अभिनय अदा करने वाले आयुष गोस्वामी की विजयादशमी पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। आयुष प्रतिदिन रामलीला में हनुमान का रोल अदा करते थे।
अलोपीबाग स्थित रामलीला ग्राउंड में विजयदशमी पर रावण वध का कार्यक्रम होना था। उससे पहले जानकारी आई कि रामलीला में हनुमान और शत्रुघ्न का रोल अदा करने वाले 19 वर्षीय आयुष की मौत हो गई। आयुष की मौत से कमेटी को गहरा दुःख पहुंचा है। आयुष के पिता ने बताया कि बेटा आयुष कुछ दिनों से बीमार था। आयुष की मौत पर कमेटी के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल आयुष के स्थान पर कर्ण गोस्वामी को हनुमान का रोल अदा करने के लिए तैयार किया गया। कमेटी के कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी ने बताया कि आयुष श्रृंगार चौकी में कभी हनुमान तो कभी शत्रुघ्न का रोल निभाते थे। उनकी मौत से सभी दुखी है।
ये भी पढ़ें- Prayagraj :गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस पलटी, महिला गंभीर