कासगंज: गंजडुंडवारा पालिका में फैले भ्रष्ट्राचार के खिलाफ हुंकार, अनशन पर बैठेंगे सभासद

11 सभासदों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रूपरेखा, सोमवार से होगा अनशन

कासगंज: गंजडुंडवारा पालिका में फैले भ्रष्ट्राचार के खिलाफ हुंकार, अनशन पर बैठेंगे सभासद

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार की रार थमने का नाम नहीं ले रही है।  वर्तमान कार्यकाल मे कितना भ्रष्टाचार हुआ, इसकी जांच और दोषियों को दंडित किये जाने की मांग को लेकर सभासदों ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। सोमवार से नगर पालिका परिसर के सामने स्थित गांधी पार्क मे टेंट लगाकर अनशन का ऐलान किया है। आंदोलन को लेकर पालिका के 11 सभासद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपकर पूर्व से ही अवगत करा कर चुके हैं।

जिला प्रशासन को अनशन के सम्बंध में चेतावनी पत्र एक सप्ताह पूर्व ही सौंपा जा चुका है, लेकिन प्रशासन सभासदों की चेतावनी को गम्भीरता से लेता नहीं दिख रहा है। अपनी जायज मांगे पूरी होता न देख पालिका के उग्र 11 सभासद अनशन की तैयारी मे जुट गए हैं। फ्लैक्स बैनर को बनवा लिया गया है। सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा। जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। लेकिन जहां अनशन की सूचना से इंटेलिजेंस यूनिट सक्रिय है। वहीं जिला प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है। वहीं पालिका प्रशासन में हलचल मची हुई है। सभासदों को मनाने का दौर जारी है। लेकिन वह अपनी मांगे पूरी होने तक अनशन की घोषणा पर अडिग दिख रहे हैं। सभासद आले इमरान व रवि शाक्य ने बताया मांगे पूरी न होने एवं जांच टीम द्वारा शिकायत के बाद भी जांच में लचर रवैया अपनाने व भ्रष्टाचार कर दोषियों को लाभ देने की भावना से जांच करने और जिला प्रशासन द्वारा शिकायकर्ता सभासदों के र्दुव्यव्हार करने के चलते अनशन किया जाएगा।

इन मांगो को लेकर होगा अनशन
11 सभासदो द्वारा तीन माह पूर्व नगर पालिका में ठेकेदारो द्वारा मानक के विपरीत निर्माण कार्य,पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग,वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव, फर्जी बिलों द्वारा लाखों का गोलमाल करने, सड़क की दुर्दशा,जल भराव,समुचित सफाई न होने सहित 14 बिन्दुओं पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर डीएम से लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने जांच के आदेश दिये थे।

कौन-कौन सभासद अनशन मे होगे शामिल
अनशन मे पालिका के कुल 11 सभासद हिस्सा लेंगे। जिनमें  आले इमरान वार्ड 14, नासरा बेगम  वार्ड 22, अब्दुल कादिर वार्ड 6, शहाना वार्ड 5, गौरव कुमार वार्ड 15, मनोज कुमार वार्ड 02, रवि शाक्य वार्ड 13, सलीमन वार्ड 04, सीमा वार्ड 21, ललित वर्मा वार्ड 09, रूमी बेगम वार्ड 07 शामिल होंगे।